Wednesday, 19 September 2012

सीजेआई का चर्चा सत्र 'करप्शन और मीडिया'

साथियो, हमें आप सबको यह बताते बेहद खुशी हो रही है कि कंसर्न्ड जर्नलिस्ट्स इनीशिएटिव (सीजेआई) और चंपा द अमिया एंड बी जी राव फाउंडेशन का कार्यक्रम 24 सितम्बर 2012 को नई दिल्ली के गाँधी पीस फाउंडेशन सभागार मे होने जा रहा है. यह एक चर्चा सत्र है जिसका विषय है, 'करप्शन और मीडिया.' कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार और स्तंभकार श्री कुलदीप नैय्यर करेंगे. सम्मानित वक्ता हैंऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन के  असोसिएट डाइरेक्टर श्री आनंद प्रधान, सीनियर एडवोकेट और मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री एन डी पांचोली, वरिष्ठ पत्रकार श्री अजित साही, जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक श्री अरुण कुमार त्रिपाठी और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिवमंगल सिद्धांतकार. कार्यक्रम का संचालन करेंगे सीजेआई के संयोजक श्री अनिल सिन्हा.
इस कार्यक्रम में आप सब सादर आमंत्रित हैं. सभी साथी कृपया अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ.
 
स्थान: गाँधी पीस फाउंडेशन, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, निकट आईटीओ
तारीख:  24 सितम्बर 2012
समय: शाम साढ़े पाँच बजे

No comments:

Post a Comment